Saturday, April 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायगढ़

रायगढ़ : सक्रिय चार बदमाशों को लाया गया गुंडा सूची में, एसएसपी सदानंद कुमार ने किया जारी आदेश

आकाशवाणी.इन

रायगढ़,  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान में एक माह से भी कम वक्त बाकी है । ऐसे में एसएसपी सदानंद कुमार ने निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध रकम/वस्तुओं के परिवहन की सघन जांच एवं अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी, जुआ-सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है । साथ ही क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की गतिविधियों पर निगाह रखकर बदमाशों को प्रतिबंधित करने थाना प्रभारियों द्वारा एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जा रही है ।

इसी क्रम में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा थाना क्षेत्र के 4 सक्रिय बदमाशों की फाईल एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल से अग्रेषित कराकर बदमाशों को गुण्डा सूची में लाने फाईल एसपी कार्यालय भेजा गया था जिनकी समीक्षा कर एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा 4 बदमाशों को गुण्डा सूची में लाये जाने का आदेश आज दिनांक 28.10.2023 को जारी किया गया है । ये बदमाश थाना छाल के ग्राम चन्द्रशेखरपुर ऐडू, बरभौना और सारसमाल के हैं ।

बदमाशों पर छाल पुलिस द्वारा समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है । बावजूद इसके बदमाशों के क्रिया कलापों में कोई खास सुधार नहीं देखा गया, ऐसे में बदमाशों की नियमित जांच/चेकिंग की आवश्यकता पर एसएसपी रायगढ़ ने बदमाशों के नाम गुण्डा सूची में लाया गया है । थाना प्रभारी छाल को निर्देशित किया गया है कि यदि आगे भी बदमाश अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो तो उनके खिलाफ नियमानुसार जिला बदर की कार्यवाही प्रक्रिया में लायी जावे ।