बड़ी खबर : राहुल गांधी, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस ने नेताओं ने किसानों से वार्ता की और धान की कटाई में सहभागिता निभाई
आकाशवाणी.इन
रायपुर, जैसा कि आप जानते है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर है । जिसमे आज उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ किसानों के बीच जाकर धान की कटाई में अपनी सहभागिता निभाई । इस कार्य को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट किया है।
सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में रायपुर के कठिया गांव पहुंच कर किसानों से वार्ता की और धान की कटाई में सहभागिता की।
छत्तीसगढ़ का किसान संतुष्ट है, कांग्रेस सरकार की योजनाओं से, उनको मिल रही सुविधाओं से।
उनका भी यही कहना है – फिर से एक बार, भरोसे की सरकार!
