Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरिया

CG News :कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव जमा किया नामांकन पत्र

आकाशवाणी.इन

कोरिया, विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र क्रमांक 03 के तहत आज नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि तक 6 अभ्यर्थियों ने जमा की है। आज अंतिम तिथि तक 13 लोगों ने नामांकन पत्र क्रय किए थे। आज नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम तिथि में कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव ने आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के मौजदूगी में जमा की है।

इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े, व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आकाश जायसवाल ने नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं।नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 31 अक्टूबर नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक 2 में मंगलवार 31 अक्टूबर, 2023 को सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।

नाम वापसी 2 नवम्बर :

अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा गुरुवार 2 नवम्बर, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निग अधिकारी के कक्ष में जमा होगा।

मतदान 17 नवम्बर :

कोरिया जिले में मतदान 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगा।