Saturday, April 19, 2025
Uncategorized

गुजरात मे मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, कहा महंगाई वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे

गुजरात/ आकाशवाणी.इन

गुजरात साणंद – 40 विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश भाई कोली पटेल के लिए आब्जर्वर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गांधीनगर लोकसभा में आयोजित सभा को संबोधित किया, उन्होंने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते कहा महंगाई, बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली इस भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन हेतु अपील किया.

उनके साथ राजकिशोर प्रसाद जी (महापौर), श्री श्याम सुंदर सोनी जी (सभापति), विकास सिंह जी (महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा), पवन विश्वकर्मा (यूथ इंटक कोरबा), विवेक श्रीवास (महासचिव ज़िला युवा कांग्रेस कोरबा), सरफ़ुद्दीन आलम, अमित बड़ा, बाबिल मीरी उपस्थित रहे.