Wednesday, March 19, 2025
AccidentCHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबिलासपुर

CG ACCIDENT : मोटरसाइकिल सवार घायल, अस्पताल में भर्ती

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, कल शाम करीब 6-7 बजे के आसपास मस्तुरी मल्हार रोड स्थित संजय उद्यान के पास एक खड़ी हाइवा क्रमांक cg10-R 9085 को मोटरसाइकिल क्रमांक cg10 BJ 1971 के चालक द्वारा मल्हार तरफ से आते समय पीछे से ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार चालक संतोष दास पिता तुलसी दास उम्र 45 साल साकिन आंकड़ीह की मौके पर ही मौत हो गयी और बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति

कार्तिक मरकाम 36 साल साकिन इटवा थाना मस्तुरी को घायल अवस्था में बिलासपुर रिफर किया गया है।