Monday, April 21, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

KORBA CRIME : जुआ खेलते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

कोरबा, जिले की उरगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से जुआ खेलते 5 जुआड़ियों को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये थे। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवम थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी के नेतृत्व में दिनांक 02.11.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत उरगा चाम्पा बॉर्डर के पास चाम्पा के लोग जगह बदल बदल के जुआ खेल रहे हैं।

दिनांक 02.11.23 को कोथारी के पास तिलाई भाटा के जंगल में जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर थाना उरगा और साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम बनाकर तिलाई भाटा जंगल में जाकर घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले 05 जुआड़िओ को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास से एक नग त्रिपाल,52 पत्ती ताश, 06 नग मोबाइल फोन, 05 नग मोटरसाइकिल, नगदी रकम 6490/- उनके पास से मिला। उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/23 धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक युवराज तिवारी, उनि. नवल साव, सउनि. अजय सोनवानी, अनिल खांडे, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा, आरक्षक प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रवि चौबे, सुशील यादव, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा, वीरेंद्र अनंत, जंगल सिंह, राम पाटले, कमलेश आयाम शामिल रहे।

आरोपी-

नीरज दास पिता लक्ष्मण उम्र 22 वर्ष सा. अमरैयापारा भोजपुर चारा थाना चाम्पा

मनीष दास मंहत पिता दुर्गादास उम्र 30 सा. भोजपुर थाना चाम्पा

दिलचंद देवांगन पिता सुनाउ राम उम्र 31 वर्ष सा. संजय नगर चाम्पा

मोहन साहू पिता स्व. भुवनेश्वर प्रसाद उम्र 35 वर्ष सा. त्रिमूर्ति टाकिज के पास चाम्पा

विकास गोड पिता भन्नू गोड़ उम्र 32 वर्ष सा. त्रिमूर्ति टॉकीज के पास चाम्पा ।