KORBA BREAK:दंतैल ने ली जान ग्रामीण की, गांव में पसरा सन्नाटा
आकाशवाणी.इन
कोरबा, कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड और कटघोरा वन मंडल अंतर्गत अंतर्गत बड़ी खबर आ रही है कि चोटिया-कोरबी सड़क मार्ग के बीच खडफडी पुल के पास स्थित मातिन दाई मंदिर के आसपास सलईगोट निवासी राम कुमार पिता महिपाल सिंह 30 वर्ष को शाम ढलते वक्त दंतैल हाथी ने चपेट में ले लिया। हाथी के हमले में ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दे दी गई है।
