Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इन

बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों के खौफ के बीच मतदान, वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे

आकाशवाणी.इन

बीजापुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का प्रथम चरण का मतदान सुबह से 20 सीटों पर चल रही है। वहीं बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों के खौफ के बीच मतदान हो रहा है। तो वहीं ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे हैं।

दरअसल, अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लाक के चिह्का गांव में नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीण स्याही लगवाने से मना कर रहे हैं। कुछ दिनों से नक्सली लगातार चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर नेताओं को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। इसी डर से आज चुनाव के दिन पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करते हुए ऊँगली में स्याही लगाने से मना कर रहे हैं।