Saturday, March 29, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनगरियाबंद

CG News :स्वीप बाइक रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया सन्देश

आकाशवाणी.इन

गरियाबंद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा और स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के निर्देशन में विगत दिवस गरियाबंद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अधिकारी – कर्मचारियों सहित आमजनों ने भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। बाइक रैली में गरियाबंद जिले के मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मोटर सायकल में जागरूकता संदेश लेकर बाइक में बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स लगाकर शहर के देवभोग रोड स्थित पुलिस लाईन से शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय तक बाइक रैली निकाला गया।

रैली में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने भी शामिल होकर मतदाताओं को शत – प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। विधानसभा निर्वाचन में गरियाबंद जिले के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु लगातार शहर से लेकर गावों तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में अलग उत्साह है। जिले के युवा और बुजुर्ग मतदाता मतदान करने उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाइक रैली में शामिल युवाओं द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज पहुंचकर मतदान का संकल्प लिया गया। रैली में शामिल सभी लोगों ने स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।