Monday, March 31, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इननई दिल्ली

महिलाओं की उपलब्धियों पर आकाशवाणी पर शो करेंगी स्मृति ईरानी

आकाशवाणी.इन

नई दिल्ली, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी उद्यमिता, कौशल विकास, खेल, स्वास्थ्य और वित्त सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सफलता का जश्न मनाने के लिए कल से आकाशवाणी पर एक शो की मेजबानी करेंगी। नई सोच नई कहानी – स्मृति ईरानी के साथ रेड़ियो यात्रा नाम का यह एक घंटे का साप्ताहिक शो देश के सबसे बड़े प्रसारक आकाशवाणी पर हर बुधवार सुबह 9 से 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। पहला शो 15 नवंबर को आकाशवाणी गोल्ड 100.1 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित किया गया। इसे देशभर के आकाशवाणी केंद्रों से भी प्रसारित किया जाएगा। यह शो न्यूज ऑन एआईआर ऐप, आकाशवाणी वेबसाइट , आकाशवाणी यूट्यूब चैनल और इसके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

इस शो में सरकार की पहल से महिलाओं के सशक्तिकरण की अविश्वसनीय कहानियों और भारत में महिलाओं के जीवन को आकार देने में उनकी भूमिका का जश्न मनाया जायेगा। पहले शो में स्टार्ट-अप से जुड़ी महिलाएं और स्व-निर्मित व्यवसायी महिलाएं शामिल होंगी जो अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगी कि कैसे वे अपने प्रयासों में सरकारी पहल का लाभ उठा रही हैं। इस शो में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे जो विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।