Thursday, April 10, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

KORBA POLICE: दर्री पुलिस को चोरी के मामले में मिली अहम सफलता, चोरी के चंद घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19.11.2023 के प्रार्थिया मनीषा यादव थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कि दिनांक 18-19.11.23 के दरम्यानी रात में उसके घर के आंगन में रखें लॉयड कंपनी का वाशिंग मशीन कीमती लगभग 14000 रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर टीम बनाकर आरोपी की पता शादी के लिए लगाया गया इसी क्रम में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त चोरी अनुज महत एवं उसके साथियो के द्वारा किया गया है आरोपी अनुज महंत को तलब कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि वह अपने साथी नान्हू तथा बबलू के साथ मिलकर उक्त चोरी को अंजाम दिया है चोरी को स्वीकार करते हुये उक्त चोरी गये वाशिंग मशीन को बरामद कराया है आरोपी को विधिवत की रफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी- अनुज महंत पिता देवदास महंत उम्र 20 वर्ष पता श्यामनगर स्याहीमुड़ी थाना दर्री जिला कोरबा।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिंहा सउनि ललित जायसवाल आर. सरोज साहू, अशोक चौहान, चंद्रविजय चंद्र की सराहनीय भूमिका रही।