Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनदुर्ग

मां-बेटे ने एक साथ किया देहदान कर एक अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है।

आकाशवाणी.इन

दुर्ग, मानवता की भलाई के लिए दुर्ग के मां बेटे ने एक साथ देहदान कर एक अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है। पदनाभापुर एमआईजी 127 निवासी रोहित कुमार सरन और उनकी मां प्रभा रानी के देहदान हेतु प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी ने उनके घर जाकर काउंसलिंग की। जिसके बाद मां बेटे ने एक साथ मरणोपरांत चिकित्सा अध्ययन, अध्यापन हेतु देहदान की वसीयत जारी की।

सामाजिक संस्था प्रनाम के द्वारा 2008 से अभी तक 1900 से ज्यादा देहदान करवाया जा चुका है| उनमें से 292 लोगों के मरणोपरांत उनकी पार्थिव काया मानवता की भलाई के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न कालेजों में समर्पित हो चुकी है। देहदान हेतु इच्छुक प्रनाम से 9479273500 में संपर्क कर सकते हैं।