Tuesday, March 18, 2025
AccidentCHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

कोरबा ब्रेकिंग : गौरा – गौरी विसर्जन के दौरान एक शराबी ने गाड़ी से दो लोगो को उड़ाया, सभी का निजी हॉस्पिटल में उपचार जारी

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  जिले के डेंगूरनाला के पास आज एक कार चालक ने दो महिलाओं को जबरदस्त ठोकर मार कर फरार हो गया। कार की जबरदस्त ठोकर से दोनो महिलाएं गंभीर रूप सेघायल हो गई। जिन्हें उपचार हेतु फौरन कोसाबाड़ी स्थितनीजि अस्पताल में दाखिल कराया गया।

घटना रविवार के तकरीबन आठ बजे की बताई जा रही है। बालको स्थित चेक पोस्ट एकता नगर में गौरा- गौरी पूजा का आयोजन रखा गया था, जिसके विसर्जन के

लिए श्रद्धालूगण डेंगूरनाला विसर्जन के लिए झूमतें गाते

पैदल जा रहे थे। उसी वक्त बालको से कोरबा की ओर से

एक कार ने विसर्जन करने जा रहे दो महिलाओं ठोकर मारते हुए निकल गया।

प्रत्यक्षदर्शीयों ने यह भी जानकारी दिए कि वहीं कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक आटो को भी ठोकर मारते हुए कोरबा की ओर

निकल गया। प्रत्यक्षदर्शीयों अनुसार कार चालक पुलिस

कर्मी था। पुलिस के जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो

सकेगा।