Saturday, April 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

KORBA CRIME NEWS: डायल 112 के ड्राइवर ने महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया

आकाशवाणी.इन

0.पहले महिला से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, इंकार करने पर डायल 112 का ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

कोरबा, जिले में डायल 112 के ड्राइवर ने एक महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चोरी की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर महिला के घर गया था। इस दौरान महिला का मोबाइल नंबर लेकर दोस्ती की। फिर शादी करने का वादा कर महिला से दुष्कर्म किया। आरोपी ने शादीशुदा महिला से शादी करने से मना किया तो पीड़िता ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।