Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

एग्जिट पोल पर रमन सिंह का बयान

आकाशवाणी.इन

रायपुर, एग्जिट पोल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने जो इंगित किया था, वह स्पष्ट हो गया। आज एग्जिट पोल दिखा रहा है कि 15 से बढ़कर बीजेपी 48 पर आ गई है। इस आंकड़े तक बीजेपी रुकने वाली नहीं है। बीजेपी 52 सीटों तक पहुंच सकती है। वहीं आगे रमन सिंह ने कहा, 75 पार करने वाली कांग्रेस 40 पर आकर रुकती दिख रही है। 3 तारीख़ के नतीजे चौकाने वाले होंगे। कांग्रेस इससे नीचे जा सकती है।

उन्होंने आगे बताया कि एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, “… भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी… 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं। 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस…”