Thursday, March 27, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायगढ़

RAIGARH नगर निगम द्वारा 50 बड़े बकायादारों को नोटिस

आकाशवाणी.इन

रायगढ़, निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार नगर निगम रायगढ़ में राजस्व कोष को बढ़ाने निगम क्षेत्र के बड़े बकायादार को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।जिनके द्वारा लगभग 1,15,95,378 रुपये बकाया राशि है ।

शॉर्टलिस्ट हुए 50 करदाताओं केद्वारा संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर, शिक्षा उपकर, और यूजर चार्ज जमा नही किया गया है। अभी निगम के द्वारा केवल पहली सूची जारी हुई है इसके बाद बाकी बड़े बकायादारों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है।इनमें संपति कर, समेकित कर जलकर शिक्षा पर यूजर चार्ज जमा नहीं करने वाले पुराने बड़े बकायादारों के नाम हैं। बड़े बकायादरों का लगभग 1,15,95,378 रुपये बकाया है।निगम ने इन बड़े बकायादारों को शॉर्टलिस्ट कर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । नोटिस का जवाब नहीं देने तथा बकाया राशि जमा नही करने पर सूचीबद्ध हुए बकायादारों पर कार्रवाई की जाएगी।