Tuesday, April 22, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इन

छत्‍तीसगढ़ : गर्भवती महिला की आत्महत्या के मामले में हुआ खुलासा, पति ने ही कि थी पत्नी की गला दबाकर हत्या, ऐसे दिया था घटना को अंजाम…

आकाशवाणी.इन

राजिम, पाण्डुका थाना क्षेत्र के अतरमरा गांव में गर्भवती महिला की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। मामले की जांच में पता चला कि मृतिका के पति ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।

 बता दें कि बीते दिनों पाण्डुका थाना क्षेत्र के अतरमरा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर बाद में उसे आत्महत्या का रूप दे दिया था।

इस पूरे मामले में आरोपी ने बड़ी ही चालाकी दिखाई थी। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें सुसाइट नोट में खुद का गला दबाकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। जिसके बाद आरोपी पति आदित्य सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जांच में जुट गई है।