Friday, March 28, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

कोरबा जिले के तीनों सिटिंग विधायक हार के कगार पर, जय सिंह अग्रवाल 19 हजार वोट, पुरुषोत्तम कंवर 14 हजार वोट और ननकी राम कंवर 12 हजार वोट से पीछे…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, कोरबा जिले के चारों विधानसभा सीट की मतगणना अब तक करीब 75 फ़ीसदी पूरी हो चुकी है। अब तक की स्थिति में जो परिणाम है वह उससे साफ है कि यहां के तीनों वर्तमान विधायक जो चुनाव लड़ रहे हैं वह हर की कगार पर है।

कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ले लिए यह अप्रत्याशित है क्योंकि तीनों ही विधायक मजबूत माने जा रहे थे। मतगणना की रिपोर्ट के अनुसार कोरबा विधानसभा के 18 राउंड में से 12 राउंड की मतगणना में अब तक भाजपा प्रत्यासी लखनलाल देवांगन 15 हजार मतों से आगे है।

कटघोरा विधानसभा में 15 राउंड की मतगणना पुरुषोत्तम कंवर करीब 14 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं। इस तरह ननकी राम कंवर करीब 12 हजार वोट से पीछे हैं। पाली तानाखार में 14 राउंड के बाद से गोगापा के प्रत्याशी भी करीब 2 हजार वोट से आगे चल रहे हैं, जहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर और भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।