Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबलरामपुर

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला पंचायत सचिव गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

बलरामपुर, जिले के सामरी पुलिस की टीम ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक पंचायत सचिव है जो लगतार पिछले 5 सालों से पीड़िता को झांसा देकर वारदात को अंजाम दे रहा था। मामले में पुलिस की सक्रियता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पंचायत सचिव जयप्रकाश जायसवाल सामरी क्षेत्र में पदस्थ था और वह नहाने के लिए गर्म पानी लेने के लिए अक्सर पीड़िता के घर आना जाना करता था। इसी से दोनों के बीच पहचान हुई थी और आरोपी ने साल 2016 से 2021 तक उसे साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। इधर पीड़िता जब भी उसे शादी की बात कहती वह इनकार कर देता था। आरोपी लगातार उसे प्रताड़ित भी कर रहा था,इससे परेशान होकर उसने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।