Wednesday, March 19, 2025
P.Cकोरबा न्यूज़

मेरे लिए जनता सर्वोपरि, बिना भेदभाव लिखेंगे विकास की गाथा : विधायक लखन देवांगन

आकाशवाणी.इन

विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद नव निर्वाचित कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ने जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कहा कि मेरे लिए क्षेत्र की सभी जनता समान है। बगैर भेदभाव के विकास की गाथा लिखी जाएगी। सभी ने समर्थन दिया इस वजह से किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। कटघोरा को जिला बनाने का प्रयास करेंगे साथ ही जिले में अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. विधायक श्री देवांगन ने कहा कि चुनाव में जीत दर्ज हो चुकी है। अब उनका पूरा ध्यान शहर के विकास कार्यों में रहेगा, घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए हैं उसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। राखड़, जाम की स्थिति, सड़को का निर्माण पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता ने धन बल को परास्त करते हुए जनबल का सहयोग किया। इसी तरह कांग्रेसियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम की ओर भी ध्यान नहीं दिया। इस वजह से विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र से उन्हें भरपूर समर्थन मिला। जिसके लिए सभी का आभार है.

मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय हाईकमान द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व में कभी भी मेरे द्वारा किसी भी पद की मांग नहीं की गई। पार्टी ने खुद ही उन्हें महत्वपूर्ण कार्य सौंपा है। इस बार भी कुछ इसी तरह के महत्वपूर्ण पद मिलने की संभावना है। मौके पर उपस्थित कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने भी कटघोरा क्षेत्र की जनता जर्नादन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कटघोरा शहर में काफी मात्रा में जमीन का अधिग्रहण हुआ है। इसे लेकर आगामी दिनों तोड़-फोड़ का अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के त्वरित निर्माण के लिए एसईसीएल के अधिकारियों से मुलाकात कर कार्य योजना बनायी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कटघोरा को जिला बनाने की दिशा में पूरजोर प्रयास होगा। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सहित वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल, नरेन्द्र देवांगन, प्रफुल्ल तिवारी, आरिफ खान सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

महापौर को हटाने चलेगा मुहिम

रायपुर निगम की तर्ज पर कोरबा महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में ही इस संबंध में चर्चा किया जा चुका है जिस पर निर्णय जिला प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है। वहीं दूसरी ओर महापौर के जाति प्रमाण पत्र को लेकर अंतिम निर्णय छानबीन समिति को लेना है। इसे लेकर भी दबाव बनाया जाएगा। कुल मिलाकर महापौर को हटाने को लेकर सभी तरह के मुहिम चलेगा.