Saturday, March 22, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

कोरबा ब्रेकिंग: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मचा हड़कंप

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिस कर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी की कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार को मारपीट के मामले में गिरफ़्तार तीन आरोपियों को जेल दाखिल कराने के तीन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी। कड़ी सुरक्षा के बाद पुलिस हिरासत से एक आरोपी फरार हो गया था।

आरोपी के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस कप्तान ने चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों की जमकर खबर ली थी। इसके बाद उन्हें चेताते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया था। वही उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आरक्षक संजय साहू, रतन राठौर को निलंबित करते हुए नगर सैनिक राजेश दुबे पर कार्रवाई करने नगर सेना के कामन्डेड को लेटर लिखा है।