Monday, March 31, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

KORBA: छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ का गठन, जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए दादू मनहर तो इन्हें मिली महासचिव की जिम्मेदारी…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी प्रदेश निर्देशन व प्रदेश सचिव अब्दुल असलम संभागीय सचिव अरुण नायडू की उपस्थित में पंचवटी विश्रामग्रह में आहूत की गई, जिसमे संघ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया और उसके विस्तार पर चर्चा की गई, बैठक में कार्यकारिणी का गठन कर राज्यभूमि के संपादक दादू मनहर को सर्वस्मत्ति से अध्यक्ष चुना गया।

उपाध्यक्ष रवि शिवहरे व अविनाश प्रसाद को बनाया गया, महासचिव अरविंद पांडेय बने, कोषाध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव बाल कृष्ण राय, जितेंद्र हठेल, संतोष सारथी मनोनित किए गए है। बैठक में पदाधिकारियों के साथ कार्यकारणी का भी गठन किया गया जिसमे राजा मुखर्जी, तोपचद बैरागी, दिनेश मनहर, राजू चंद्रा, शैलेंद्र राठौर, नवाब हुसैन, शैलेश भावनानी, तरूण मनहर, धनंजय जांगडे, राजेश साहू, मनहर साहू, परमेश्वर यादव, मोहम्मद आरिफ को शामिल किया गया।