Monday, April 28, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

मंत्री लखन का कोरबा प्रवास आज जगह जगह होगा स्वागत

आकाशवाणी.इन

कोरबा, कोरबा कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन का कोरबा प्रवास शनिवार को होगा वह अपने निजी निवास कचना (रायपुर) से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर प्रात 11:00 बजे हिंदू चौक बिलासपुर में स्वागत सत्कार होगा इसके पश्चात नेहरू चौक में आतिशबाजी होगी तत्पश्चात उनके 12:30 बजे पाली आगमन होगा जहां पर जनपद कार्यालय के सामने स्वागत सत्कार होगा दोपहर 1:00 बजे चैत्मा के बाद कटघोरा आगमन होगा जहां 1:30 बजे उनका स्वागत सत्कार कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा देवांगन दोपहर 2:00 बजे छुरी पहुंचेंगे इसके बाद एनटीपीसी में गेट में उनका स्वागत होगा

दोपहर 2:30 बजे दरी बस स्टैंड में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे उसके बाद 3:15 बजे कोहड़िया चौक में स्वागत सत्कार होगा इसके बाद 4:00 बजे अप्पू गार्डन के पास स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है 4:30 बजे देवांगन का ट्रांसपोर्ट नगर चौक में जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा अभूतपुर स्वागत किया जाएगा

यहां से खुली गाड़ी में आभार रैली प्रारंभ होगी जो सीतामढ़ी चौक में समाप्त होगी मीडिया प्रभारी मीडिया मनोज ठाकुर ने बताए की मंत्री श्री देवांगन के कोरबा प्रवास को लेकर के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता में खासा उत्साह है और स्वागत रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं