Tuesday, April 29, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इननई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने किया घोषणा पत्र कमेटी का गठन.. कमेटी में छतीसगढ़ से केवल 1 नेता का नाम शामिल

आकाशवाणी.इन

नईदिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति में चिदंबरम और सिंहदेव के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा एवं जयराम रमेश, वरिष्ठ नेता शशि थरूर, आनंद शर्मा, गैखनगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के. राजू, ओमकार सिंह मरकाम , रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल को शामिल किया गया है।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद बृहस्पतिवार को वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए बहुत जल्द उम्मीदवारों का चयन करेगी तथा इसी महीने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि एक-दो दिनों के भीतर घोषणा पत्र समिति भी गठित कर दी जाएगी। कमेटी का अध्यक्ष चिगम्बरम और छतीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव को संयोजक बनाया गया हैं।