Wednesday, March 26, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनसारंगढ़ बिलाईगढ़

सुशासन दिवस 25 को: किसानों को होगा धान बोनस राशि का वितरण

आकाशवाणी.इन

सारंगढ़-बिलाईगढ़, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। राज्य शासन ने इस दिन सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों करने के निर्देश जारी किए हैं। सुशासन दिवस पर गरिमामय आयोजन के लिए कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सभी सीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी दिन राज्य शासन द्वारा धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का वितरण भी किसानों को किया जाएगा। इसके लिए डॉ सिद्दीकी ने सहकारिता और अपेक्स बैंक को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य शासन से जारी आदेश के तहत 25 दिसंबर के पूर्व ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई आदि किए जाने के साथ ही स्वच्छता अभियान 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक सप्ताह नियमित संचालित किए जाने के निर्देश दिये है