Thursday, April 17, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इन

कोविड से डरने की जरूरत नहीं, सचेत रहना ज्यादा जरूरी : कलेक्टर

आकाशवाणी.इन

मनेंद्रगढ़, कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में आने वाले कोविड नये वेरियेन्ट के बारे में समस्त स्वास्थ्य विभागीय को निर्देश देने वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा समस्त स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित समय से पूर्व कोई भी अपना कार्यस्थल न छोड़े। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सचेत रहने की आवश्यकता है।समस्त अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी समय पर अस्पताल में उपस्थित रहें। खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें। मैदानी कर्मचारी सभी मुख्यालय में रहकर कार्य करें। स्व प्रेरित होकर सभी अपना कार्य जिम्मेदारी से करें। अपने चिकित्सालय में कोविड के नये वेरियेन्ट के संबंध में मॉक ड्रिल करें। सभी उपकरणों की जांच कर ले तथा जिन्हे मरम्मत की आवश्यकता है, उसे समय से बनवा लें।

सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को लक्ष्य निर्धारित करते हुये कोविड के सैम्पलिंग करने के निर्देश दिये गये। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाना है, जिसमें सभी अस्पतालों में श्रमदान करते हुए विशेष साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाएं। जो अधिकारी, कर्मचारी अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। ड्यूटी अवधि में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी के स्वीकृत बिना यदि अनुपस्थित पाया जाता है, तो कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। आम जनता के प्रति अपना विश्वास बनाए, सभी की मदद करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के प्रगति पर संतोषजनक प्रगति नहीं पाये पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जिसमें वृद्धि लाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। टी.बी. मुक्त पंचायत के संबंध में लक्ष्य के अनुरूप जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में शत-प्रतिशत सिकल सेल जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के अधोसंरचना, मानव संसाधन, उपकरण की जानकारी, लॉजिस्टिक की जानकारी के साथ कोरोना से बचाव हेतु बनाये गये कार्य योजना से सभी को अवगत कराया, तथा आवश्यक निर्देश जारी किये गये।