Wednesday, April 9, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबेमेतरा

एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर आवेदन आमंत्रित

आकाशवाणी.इन

बेमेतरा ,कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र हसदा 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के 01 पद आंगनबाड़ी केन्द्र जमघट डीहपारा के ग्राम पंचायत जमघट में आंगनबाड़ी सहायिका 01 पद आंगनबाड़ी केन्द्र जामगांव 02 के ग्राम पंचायत जामगांव में 02 पद कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

वर्तमान में इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवानिवृत हुए एवं पद रिक्त होने की दशा में देने तथा मृत्यु की दशा में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के अनुसार नियमानुसार भर्ती किया जाएगा। भर्ती हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 22 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10ः00 से 5ः30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है।