Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

ITI कर रहे शहर के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन बोले- हत्या है..

आकाशवाणी.इन

कोरबा, पड़ोसी जिले में रहकर आईटीआई कर रहे शहर के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजन ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। शहर में निवासरत शिवकुमार बंजारे का 20 वर्षीय पुत्र सुमित बंजारे पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा के जैजेपुर में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को उसके दोस्तों ने परिजन को उसके घायल होने और चांपा के अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी मोबाइल पर दी। परिजन जब वहां पहुंचे तो सुमित की हालत गंभीर थी। उसे शहर के निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुमित के दोस्तों ने परिजन को बताया कि वे घूमने गए थे तब बाइक से गिरकर वह घायल हो गया। दूसरी ओर सुमित के पिता शिवकुमार समेत परिजन ने उसकी हत्या होने की आशंका जताई है। परिजन के मुताबिक सुमित किस बाइक से गिरा है उसके दोस्त नहीं बता रहे हैं। वहीं सुमति के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं होने से उन्हें मामला साफ तौर पर हत्या किए जाने का लग रहा है। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में मर्ग कायम कर डायरी आगे जांच के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस को भेजी जाएगी।