Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

KORBA : सुशासन दिवस पर “अटल संध्या” का होगा आयोजन

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री , भारत रत्न स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आज 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम कोरबा के द्वारा गीतांजलि भवन स्थित सभागार , पुराना बस स्टैंड कोरबा में “”अटल संध्या”” का आयोजन शाम 6 बजे से किया गया है।

आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श लखनलाल देवांगन होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जायेगी तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापति श्यामसुंदर सोनी होंगे। “”अटल संध्या”” आयोजन में कवि सम्मेलन के साथ अन्य कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जिला प्रशासन एवं नगर निगम कोरबा द्वारा जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील की गई है कि उक्त गरिमामय आयोजन में अपनी उपस्थिति प्रदान करें।