Saturday, April 19, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इन

ISRO 1 जनवरी को लॉन्च करेगा पहला पोलरिमेट्री मिशन: XPoSat ब्लैक होल-न्यूट्रॉन तारों पर करेगा रिसर्च, यह अंतरिक्ष में भारत की तीसरी ऑब्जर्वेटरी होगी

आकाशवाणी.इन

इसरो (ISRO) 1 जनवरी 2024 को देश का पहला पोलरिमेट्री मिशन लॉन्च करने वाला है। यह लॉन्चिंग सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से सुबह 9:10 बजे होगी। इसमें PSLV-C58 के साथ एक्स-रे पोलरिमेट्री सैटेलाइट (XPoSat) को भेजा जाएगा। यह सैटेलाइट एक्स किरणों का डेटा कलेक्ट करके ब्लैक होल और न्यूट्रॉन तारों की स्टडी करेगा।

XPoSat, आदित्य L1 और एस्ट्रोसैट के बाद अंतरिक्ष में स्थापित होने वाली तीसरी ऑब्जर्वेटरी होगी। यह भारत का पहला और 2021 में लॉन्च नासा के इमेजिंग एक्स-रे पोलरिमेट्री एक्सप्लोरर (IXPE) के बाद दुनिया का दूसरा पोलरिमेट्री मिशन भी है।

5 साल तक 50 सबसे चमकीले तारों की स्टडी करेगा XPoSat

XPoSat का लक्ष्य ब्रह्मांड के 50 सबसे चमकीले स्रोतों की स्टडी करना है। इनमें पल्सर, ब्लैक होल एक्स-रे बायनरिज, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लि, न्यूट्रॉन स्टार्स और नॉन-थर्मल सुपरनोवा के बचे हुए हिस्से शामिल हैं। इस सैटेलाइट को 500-700 किमी की पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। जहां रहकर यह 5 साल तक डेटा कलेक्ट करेगा।