Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

KORBA :युवाओं को मितान क्लब बना रहा था संस्कार विहीन-सिन्हा

आकाशवाणी.इन

कोरबा, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि तत्कालीन बघेल सरकार द्वारा बंगाल के तर्ज पर युवा मितान का गठन कर 25- 25 000 राशि देकर कांग्रेस व उनके समर्थकों की एक टीम तैयार कर बंगाल में जिस तरह से ममता सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर गुंडागर्दी करने के लिए प्रेरित कर लोकतंत्र को शर्मसार कई वर्षों से कर रहे हैं पश्चिम बंगाल में क्लब के द्वारा आम जनता से लवी लेकर जन सुविधाओं का कार्य कराया जाता है तथा चुनाव में बमबाजी करके मतदाताओं को भयभीत कर चुनाव से वंचित करते हैं

ताकि एक पक्षीय चुनाव हो सके सिन्हा ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय व संस्कारिक प्रदेश है इस प्रदेश को बघेल सरकार ने युवा मितान गठन करके राशि उपलब्ध कराकर उन्हें पढ़ाई से दूर व बेरोजगार बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया था ताकि भविष्य में बेरोजगार युवक गलत दिशा अपना कर पश्चिम बंगाल का अनुसरण कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का एक षड्यंत्र रचा था जिसे भाजपा सरकार ने ध्वस्त कर दिया सिन्हा ने आगे बताया कि नवंबर 2022 में युवा मितान छत्तीसगढ़ में लागू किया गया था तो उन्होंने युवा मितान लागू करने का पुरजोर विरोध किया था

सिन्हा ने आगे बताया कि राजीव युवा मितान क्लब को बघेल सरकार ने 135 करोड़ दिया लेकिन कोरोना काल के दौरान गरीब मजदूरों के झूंगी झोपड़िया में आटा ,दाल, तेल, मसाला, शक्कर, सब्जी ,बच्चों के लिए दूध,बिस्किट आदि की व्यवस्था या वितरण किया जिसके चलते गरीबों का शराब कांग्रेस को ले डूबी। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश सरकार ने युवा मितान को खत्म कर राशि रोकने तथा खर्च का विवरण मांगना स्वागत योग्य है।