Thursday, March 20, 2025
AccidentNATIONAL NEWSआकाशवाणी.इन

VIDEO : क्रिकेट खेलते समय मुहं के बल गिरे विधायक, अस्पताल में करना पड़ा एडमिट

आकाशवाणी.इन

ओडिशा, बीजू जनता दल (बीजद) विधायक भूपेंद्र सिंह सोमवार को कालाहांडी जिले के बेलखंडी में एक खेल कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद संतुलन बिगड़ने और क्रिकेट पिच पर गिरने से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब नारला के विधायक सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमा रहे थे. उन्होंने बताया कि विधायक को सिर पर चोट लगी है. अधिकारीयों ने बताया कि 72 वर्षीय सिंह को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

विधायक भूपेंद्र सिंह के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.