डॉग बाघा सुलझाएगा चोरी का मामला, पुलिस ने किया जल्द खुलासा करने का दावा
आकाशवाणी.इन
कोरबा, कोरबा में चोरी की वारदात ने साल के अंत में कोरबा पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां चोरों ने मकान का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर में ताला लगा था और परिवार दशगात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूने मकान का फायदा चोरों ने उठाया और लाखों का माल लेकर चंपत हो गए.
कोरबा में लाखों की चोरी की वारदात के बाद शहर की पुलिस हरकत में है. पूरे शहर में चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मौका ए वारदात पर पुलिस की टीम पहुंची है. इस केस मे स्पाई डॉग बाघा की भी मदद पुलिस ले रही है. चोरी के आरोपियों का सुराग ढूंढा जा रहा है. पुलिस ने तफ्तीश तेज गति से शुरू कर दी है.
पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है. पथर्रीपारा में राकेश पांडेय का घर है. इसी घर को चोरों ने निशाना बनाया है. राकेश पांडेय भिलाी स्टील प्लांट में काम करते हैं. उनका परिवार कोरबा में रहता है. पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि उनका परिवार दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बिहार गया हुआ था. इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
