Friday, March 21, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

Deputy CM Arun Sao: उप मुख्यमंत्री अरूण साव बेमेतरा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रवास पर जाएंगे

आकाशवाणी.इन

रायपुर, उप मुख्यमंत्री  अरूण साव आज 31 दिसम्बर को बेमेतरा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रवास पर जाएंगे। वे 31 दिसम्बर को बिलासपुर से सवेरे आठ बजे सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे दस बजे रायपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर डेढ़ बजे बेमेतरा में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर ढाई बजे बेमेतरा से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सेमरडीह के लिए रवाना होंगे। वे शाम पौने चार बजे सेमरडीह में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज सम्मेलन में शामिल होंगे। वे शाम साढ़े चार बजे सेमरडीह से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री साव शाम छह बजे वापस बिलासपुर पहुंचेंगे।