नए साल के जश्न पर पुलिस की होगी नजर
आकाशवाणी.इन
रायपुर, नए साल की पार्टी के लिए होटल-पबों से लेकर फार्म हाउसों और रेस्टोरेंट वालों ने भी जमकर तैयारी कर रखी है। म्यूजिक से लेकर पीने-खाने के खास इंतजाम किए गए हैं। शहर के 70 से ज्यादा होटलों-रेस्टोरेंट वालों ने 31 दिसंबर की रात शराब पिलाने की अनुमति मांगी है। जिला प्रशासन ने उन्हें नियमानुसार अनुमति दी है। इनमें से 20 आवेदक ऐसे हैं, जिनका रेस्टोरेंट और फार्महाउस है। इसमें शराब की भी सुविधा देंगे
वहीं, अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। शराब के नशे में पकड़े जाने पर थाने में रात गुजरानी पड़ेगी। शहर में 20 जगह चेक पाइंट बनाई गई। नववर्ष के पूर्व संध्या को शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। शहर के प्रमुख सड़कों पर यातायात व्यवस्था अच्छी हो। आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
