Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

New Year Celebration : कोरबा में न्यू ईयर के जश्न की तैयारी, सभी चौक-चौराहों, टूरिस्ट प्लेस पर पुलिस जवान तैनात, गाड़ियों की सघन जांच

आकाशवाणी.इन

New Year Celebration : कोरबा पुलिस ने नए साल के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। 31 दिसंबर को शाम से लेकर रात तक कोरबा के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौक-चौराहों पर नजर रखी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुराने साल की विदाई और नए साल के जश्न में शराब पीकर या शराब ले जाते हुए पकड़े गए, तो एक सप्ताह के लिए गाड़ी जब्त हो जाएगी।

वर्ष 2023 की समाप्ति और वर्ष 2024 का आगमन इन दोनों मौकों पर लोग जश्न मनाते हैं और धूमधाम से न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं। इसके लिए पूरे शहर में आयोजन भी होते हैं। जिले के पर्यटन केंद्रों में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कोई घटना/दुर्घटना ना हो, इसके लिए पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने चौक-चौराहों पर गाड़ियों को किया चेक।

वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाते या शराब लेकर जाते हुए वाहन सवार लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, तो उनकी गाड़ी सीधे एक सप्ताह के लिए जब्त की जाएगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को फरमान जारी कर दिया है और पर्यटन केंद्रों पर भी पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस में शहर में एक्शन में आ गई है। 

इसी कड़ी में सिटी कोतवाली प्रभारी अभिनव कांत ने अपनी टीम के साथ शनिवार रात शहर के चौक-चौराहों पर सघन जांच की। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चला रहे चालकों में हड़कंप मच गया। शहर के गौ माता चौक, राताखार चौक, सोनालिया चौक के पास जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 80 लोगों से 19,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।