Tuesday, April 22, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

राजस्व समस्याओं के खिलाफ किसान सभा ने SDM को सौंपा ज्ञापन : 8 को होगा आंदोलन

आकाशवाणी.इन

कटघोरा, छत्तीसगढ़ किसान सभा ने किसानों और भूविस्थापितों की राजस्व समस्याओं पर कटघोरा एसडीएम कार्यालय पर 8 जनवरी को आंदोलन के साथ धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस संबंध में आज ही एक ज्ञापन कटघोरा एसडीएम को सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा ने आरोप लगाया है कि फौती, रोजगार सत्यापन,खसरा व नाम सुधार,नामांतरण,पत्रक में सुधार, अन्यंत्र भूमि प्रमाण पत्र,मुआवजा का स्पस्टीकरण, एवार्ड की कापी,नहर का मुआवजा जैसे अत्यावश्यक कार्यों के लिए भी किसानों और भूविस्थापितों को पटवारी,तहसील कार्यालय से लेकर एसडीएम कार्यालय तक बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। कार्यालयों में इन छोटे-मोटे कामों के लिए भी भारी-भरकम राशि की मांग की जा रही है। इन अत्यावश्यक कार्यों के न होने या समय पर न होने से किसानों और भू-विस्थापितों को मुआवजा, रोजगार एवं शासकीय कार्यों में काफी परेशानी हो रही है और वे शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे है। इससे किसानों और भूविस्थापित नौजवानों में काफी आक्रोश है।

किसान सभा के कोरबा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर और सचिव प्रशांत झा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों में जय कौशिक, दामोदर श्याम,अनिल बिंझवार,डुमनप्रसाद,राजकुमारी,कृष्णा,फणींद्र,गणेश,आदि शामिल थे। किसान सभा नेताओं ने राजस्व के अमले द्वारा भू विस्थापित किसानों की लूट पर रोक लगाने की मांग की है तथा कहा है कि 8 जनवरी को एसडीएम कार्यालय पर किसान सभा एक विशाल धरना आयोजित करेगी। इस मुद्दे पर कल से सप्ताहव्यापी अभियान भी चलाया जाएगा।