Thursday, April 3, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबलरामपुर

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : नाबालिक लड़की और लड़के ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, प्रेम प्रसंग का मामला, जांच में जुटी पुलिस

आकाशवाणी.इन

बलरामपुर, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों जंगल में एक ही फंदे पर लटके मिले। नाबालिगों के आत्महत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। ये घटना डवरा चौकी की है।

जानकारी के अनुसार, डवरा चौकी अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि यहां दो नाबालिगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतिका कक्षा 8वीं तो मृतक 10वीं में पढ़ाई करता था। मामले में जुटी पुलिस ने कहा कि नाबालिगों ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव में रहते थे। जिससे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।