प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा का जन्म दिन मनाया गया
आकाशवाणी.इन
बांकीमोंगरा, भारतीय जनता पार्टी बांकी मोंगरा मंडल द्वारा प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा के ५० वें जन्म दिन के अवसर पर बांकी मोंगरा के बजरंग चौक में कार्यक्रम का आयोजित किया गया ,जिसमे पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा प्रेमचंद पटेल को महामाला से भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए,जन्म दिन का केक काटकर गया ,उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिक वं ऑटो संघ के पदाधिकारी को केक काटकर एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने उनके जन्म दिन के लिए आभार प्रकट किया ,कार्यक्रम का संचालक मंडल के पूर्व अध्यक्ष अजीत केवट ने किया I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल महामंत्री हनुमान पांडे ,पूर्व मंडल मंत्री लाखू शर्मा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष अरुण यादव, एवं मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष उदय शर्मा, सुधार साय कि महती भूमिका रही है।
इस अवसर पर विशेष रूप से डॉक्टर जेपी चंद्रा राधेश्याम अग्रवाल ,भागवत विश्वकर्मा ,पार्षद कमल बरेठ, सैल राठौर प्रभावती चौहान, रविंद्र अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा, रवि सोनी, मालिक राम सुंदर बंजारे, पुष्पेंद्र साहू, रामकुमार यादव, संतोष शर्मा ,आदि लोग बड़ी संख्या में उपथित थे I
