Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

8 ट्रेनों का रूट बदला गया,यात्रियों को आवाजाही में आसानी

आकाशवाणी.इन

रायपुर, दिल्ली और विशाखापट्टनम रूट पर चलने वाली 8 ट्रेनों का रूट बदला गया है। आपको बता दें कि सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रेल मंडल में रेल लाइन विस्तार के कारण इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 1 से 12 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा जिसकी वजह से 12 दिनों तक 8 ट्रेनें रायपुर और नागपुर होकर गुजरेगी। रूट में बदलाव की वजह से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के यात्रियों को आवाजाही में आसानी होगी। जिन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। उनमें विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस, विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस, गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस, पुरी–ओखा एक्सप्रेस, ओखा-पुरी एक्सप्रेस, विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस शामिल हैं।