Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनसारंगढ़ बिलाईगढ़

शिविर में 6 महिलाओं की नसबंदी

आकाशवाणी.इन

बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साप्ताहिक महिला नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में क्षेत्र की 6 महिलाओं की नसबन्दी की गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ व चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव ने बताया कि तहसील स्तर पर नसबंदी को लेकर सेक्टर वाईस कार्यक्रम की शुरुआत की गई हैं और अलग-अलग दिन सेक्टर प्रभारी और कार्यकर्ता द्वारा बुलवाकर महिलाओं की नसबंदी की जा रहीं है और आगे भी की जाती रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि खासकर सप्ताह के बुधवार को ही यह शिविर आयोजित किया जाता है। चिकित्सा अधिकारी डॉ वैष्णव ने कुछ दिन पहले कुशगढ़ में हुई एक बच्ची की मौत के मामले का जिक्र करते हुए प्रेक्टिशनर डॉक्टरों को हिदायत देते हुए कहा है कि, किसी की जिंदगी से डॉक्टर खिलवाड़ न करें। हर व्यक्ति की जिंदगी अनमोल है। साथ ही साथ उन्होंने कहाकि जल्द ही उच्चाधिकारियों की निर्देश पर एक टीम गठित कर ऐसे डॉक्टरों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी और उस पर रोक लगाने का प्रयास किया जायेगा।