Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले से AC, सोफा, टेलीविजन, माडयूलर किचन का सामान हुआ गायब, जांच के दिए निर्देश

आकाशवाणी.इन

रायपुर, छत्‍तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगला आवंटित हुआ है। बंगले में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया निवासरत थे। कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री ने बंगला खाली किया है। बंगले से एसी, सोफा, टेलीविजन, माडयूलर किचन का सामान गायब है।

शिफ्ट होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया तो बंगले की स्थिति देखकर हैरान रह गए। बंगले में जहां-जहां एसी लगे थे, वो जगह खाली थे। जिन कमरों में बड़ी एलईडी लाइटें लगी थीं वो जगह भी खाली है। इतना ही नहीं किचन में भी खासी तोड़फोड़ के निशान थे। माड्यूलर किचन सिस्टम भी गायब था।

स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि बंगले से जितना भी सामान गायब हुआ है, उसकी रिकवरी कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो कुर्की तक कराएंगे। पुलिस में भी इसकी शिकायत की जाएगी।