Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भोरमदेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की

आकाशवाणी.इन

भोरमदेव मंदिर से चिल्फी घाटी पहुँचमार्ग को और बेहतर बनाया जाएगा : मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर,  स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कवर्धा में भोरमदेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और भगवान शिव में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान शिव से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का कवर्धा धर्मनगरी है। छत्तीसगढ़ के पुरातत्व, धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर कबीरधाम जिले में स्थित है। राज्य के इस प्रमुख पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है और भविष्य में भोरमदेव मंदिर और मंदिर से चिल्फी घाटी पहुँचमार्ग को और बेहतर बनाया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद उमंग पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सलुजा, गणेश तिवारी, रामकुमार ठाकुर, योगेश्वर नाथ योगी, सनत साहू, सुनील दोशी, विजय पाली, जितेन्द्र दुबे, अजय सिंह ठाकुर, डोनेश सिंह, सौरभ शर्मा, राहुल ठाकुर, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।