Loksabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में चुनाव समिति का गठन
आकाशवाणी.इन
Loksabha Election 2024 : रायपुर, कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 की पूरी तैयारी में है। कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा समेत कई राज्यों के लिए चुनाव समिति का गठन किया है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में राजनीतिक मामलों की समिति का भी गठन किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में 18 सदस्य और 4 पदेन सदस्य को जिम्मेदारी मिली है. छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष पीसीसी चीफ दीपक बैज को बनाया गया है।
