छ.ग.शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर 2024 का उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया विमोचित
आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कोरबा के वार्षिक कैलेंडर 2024 का छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन के कर कमलों से विमोचन किया गया। जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में जिले के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री देवांगन से उनके निवास स्थान कोहड़िया में भेंट मुलाकात किया, इस दौरान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याएं – महंगाई भत्ता, सातवां वेतनमान का एरियर्स ,समय मान वेतनमान, प्राचार्य व सभी संवर्गों की पदोन्नति, विधानसभा निर्वाचन 2023 में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को देय मानदेय जातक अप्राप्त है. ऐसे सभी समस्याओं पर मांग रखते हुए चर्चा की गई. शिक्षक संघ की मांग पर मंत्री श्री देवांगन ने नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समस्याओं का हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया है.
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया, संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, राधा रमण श्रीवास, सचिव हबेल सिंह अघरिया,कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, संगठन मंत्री डी डी साहू, विकासखंड अध्यक्ष गुलाब दास महंत, आर डी श्रीवास, राजेश तिवारी, विनोद जायसवाल, एफ एल साहू, तहसील अध्यक्ष यज्ञ कुमार डिक्सेना, सुभाषचंद्र डड़सेना, राधेश्याम पटेल, सी के चंद्रा, राजुपुरी गोस्वामी, राम नारायण राजवाड़े, विजय जांगड़े, शरद काथले, सुरेंद्र कुमार कंवर,आर पी दुबे, दयाशंकर साहू सहित संगठन के आदि पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे.
