NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इनदेश – विदेश बड़ी खबर : 5वीं बार बांग्लादेश की PM चुनी गईं शेख हसीना January 8, 2024 Santosh Diwan आकाशवाणी.इन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना को पांचवें कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है. उनकी पार्टी ने हिंसा और मुख्य विपक्षी बीएनपी के बहिष्कार से प्रभावित चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर की है. Santosh Diwan