Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबिलासपुर

Bilaspur News :चार साल का बालक आटा चक्की के पट्टा में फंसा, उपचार के दौरान मौत….

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, सरकंडा क्षेत्र के मोपका में चार साल का बालक आटा चक्की के पट्टा में फंस गया। इससे घायल बालक को अपोलो में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। चक्की संचालक की लापरवाही पाए जाने पर संचालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। मोपका में रहने वाल शत्रुहन साहू किसान हैं। उनका चार वर्षीय बेटा शिवराज 25 दिसंबर को घर के पास ही खेल रहा था। इसी दौरान वह मोहल्ले के आटा चक्की में चला गया। वहां पर बालक आटा चक्की के पट्टे में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बालक को फंसते देख आटा चक्की के संचालक ने मशीन बंद करके उसे निकाला। हादसे की जानकारी स्वजन को देकर बालक को अपोलो में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। इसकी सूचना पर सरकंडा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। जांच के बाद पुलिस ने आटा चक्की संचालक रमेश साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।