Friday, March 28, 2025
Rahul Vermaआकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़ न्यूज़

C.G. Corona Update : प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, एक साथ 14 नए मरीजों की पुष्टि

आकाशवाणी.इन

CG Corona Update : कोरोना और इसके नए वैरिएंट के कारण एक बार फिर सतर्कता बरतने और कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी हो गया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को​ मिला है। यहां लगातार अलग अलग जिलों से कई नए संक्रमितों की पहचान हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है।

 

जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को 4162 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 14 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

 

प्रदेश में बुधवार को रायगढ़ में 4, रायपुर में 3, कोरिया, सारंगढ़, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा और बलोद से एक एक मरीजों की पहचान हुई है। कल मिले 14 मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 हो गई है।