Sunday, March 30, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनमहासमुंद

छत्तीसगढ़ : देर रात GST विभाग की टीम ने नकली गुटखा बनाने वाले करोबारी के ठिकाने पर दी दबिश, भारी मात्रा में नकली गुटखा और मशीन जब्त

आकाशवाणी.इन

महासमुंद,  नकली गुटखा बनाने वाले जिले के बड़े कारोबारी के घर देर रात जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी है। जहां से कई बड़ी मात्रा में नकली गुटका और गुटका बनाने की मशीन टीम ने जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के नवापारा निवासी धीरज सरफराज के यहां बीती रात लगभग 11 बजे जीएसटी विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने छापा मारा। जिसके बाद मौके से टीम ने 11 बोरा नकली सितार गुटका जब्त किया है। इसके अलावा गुटका बनाने वाली मशीन को भी जीएसटी विभाग की टीम ने जब्त कर कार्यवाही की। जब्त गुटका और मशीन की कीमत लाखों रूपये की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जब जीएसटी विभाग की टीम मौके पर छापेमार कार्यवाही करने के लिए पहुंची तब तक खाद्य विभाग और पुलिस विभाग को सूचना नहीं दी गई थी। वहीं अब गुटका और गुटका बनाने वाली मशीन जब्ती की कार्रवाई के बाद आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग और पुलिस को सूचना दे दी गई है।