Tuesday, April 22, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को मिलेगा सप्ताहिक अवकाश, आदेश जारी

आकाशवाणी.इन

रायपुर, छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मचारियों को सप्ताहिक अवकाश मिलने का आदेश जारी कर दिया गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार आरक्षक और निरीक्षकों को सप्ताहिक अवकाश मिलेगा।

बता दें कि लंबे समय से पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलने की कवायद चली आ रही थी, लेकिन अभी तक उन्हें अवकाश मिलना शुरू नहीं हो सका था, लेकिन अब गृहमंत्री के आदेश पर डीजीपी ने यह आदेश जारी किया है। पुलिस कर्मचारियों को मिले सप्ताहिक अवकाश को कड़ाई से पालन कराया जाएगा।